Category Archives:  Spiritual

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा में जरूर करें इन 10 चीजों को शामिल, वरना अधूरी मानी जाएगी आपकी पूजा...

Oct 26 2019

Posted By:  Sanjay

दिवाली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो का सबसे प्रमुख त्यौहार माना जाता है इस दिन लोग अपने घरो में माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते है | पूजा के दौरान कुछ ख़ास चीजों का होना बेहद जरुरी है इन चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है | इसलिए पूजा करने से पहले इन चीजों को तैयार कर ले तभी पूजा के लिए बैठे नहीं तो आपकी पूजा अधूरी मानी जाएगी | वो 10 चीजे कौन कौन सी है आईये जानते है उन चीजों के बारें में...


1 . दिवाली की पूजा में चावलों का होना बेहद जरुरी है क्योंकि कलश स्थापना के समय चावल नीचे बिछाये जाते है और पूजा पूरी होने के बाद चावल घर के कोनो में बिखेरे जाते है इसलिए दिवाली पूजा में चावल होना बेहद जरुरी है |

2 . दिवाली की पूजा में भी हल्दी का भी बहुत बड़ा महत्त्व है क्योंकि हल्दी से ही चौकी पर स्वास्तिक बनाया जाता है |



3 . लक्ष्मी गणेश जी की स्थापना करते समय चौकी पर लाल या पीला कपडा बिछाना बेहद जरुरी होता है इसलिए लाल या पीला कपडा जरूर लाये |

4 . दिवाली पूजा के दौरान भगवान श्री गणेश को पान सुपारी चढ़ाना बेहद जरुरी  होता है इसलिए पूजा के दौरान इन चीजों को जरूर शामिल करें |

5 . दिवाली पूजा में माता लक्ष्मी जी को  प्रसन्न करने के लिए कौड़िया रखना बेहद जरुरी है क्योंकि कौड़ी को लक्ष्मी जी की छोटी बहन माना जाता है और इनके कारण घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है |


6 . दिवाली की पूजा के दौरान भगवानजी को केसर का  तिलक लगाया जाता है इसलिए पूजा के दौरान केसर होना बेहद जरुरी है |

7 . दिवाली के दिन पूजा के दौरान लक्ष्मी गणेश का चांदी का सिक्का होना बेहद जरुरी है इसलिए पूजा के दौरान चांदी के सिक्के को जरूर शामिल करें |


8 . दिवाली के दिन भगवान जी को खील बतासे का भोग लगाना बेहद जरुरी होता है क्योंकि खील बतासे भगवान जी को पहली फसल के तौर पर समर्पित होते है |

9 . जो लोग व्यापारी है वो दिवाली पूजा के दौरान पेन और खाताबही जरूर रखे क्योंकि इससे व्यापार में कई गुना सफलता मिलती है |

10 . जो लोग जॉब की तैयारी कर रहे है वो लोग दिवाली की पूजा के दौरान लौंग जरूर शामिल करें और पूजा खत्म होने के बाद उस लौंग को अपने पास संभालकर रख लें | माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश जी की कृपा से आपकी जॉब जल्दी से जल्दी लग जाएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर